सेना के जवानों के लिए सामान की लिस्ट जारी, खुद खरीदेंगे कपड़े

Defense

एजेंसी, नई दिल्ली Updated Sat, 30 Jun 2018 03:45 AM IST



महीनों चले विचार-विमर्श के बाद रक्षा मंत्रालय ने उस सामान की सूची को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसे सेना का हर जवान खुद खरीदेगा। इसके लिए सेना के जवानों को हर साल 10 हजार रुपये का कपड़ा भत्ता दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस लिस्ट के मुताबिक सेना के जवान अब वर्दी, शर्ट, ऊनी जर्सी, मुफ्ती ड्रेस, बेल्ट, बैज, रिबन, आदि चीजें मिलिट्री स्टोर से खुद खरीदकर पहनेंगे। सातवें वेतन आयोग में कपड़ा भत्ते की सिफारिश की गई थी, जिसके तहत जवान अपनी वर्दी खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि अभी तक सेना के जवानों को वर्दी आर्डिनेंस फैक्ट्रियों द्वारा सप्लाई की जाती थी।


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को इस लिस्ट को अपनी मंजूरी दी। इस लिस्ट के अलावा भी जो कपड़े सेना के जवान इस्तेमाल करेंगे जैसे कॉम्बेट ड्रेस, फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग किट, फिजिकल ट्रेनिंग शूज व अन्य चीजें मिलिट्री स्टोर से ही मिल सकेंगी। इनके अलावा कंबल, ग्राउंड शीट, रेनकोट, मच्छरदानी वगैरह भी मिलिट्री स्टोर से ही मिलेंगी।