500 करोड़ के पैकेज का एलान, केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पीएम ने किया हवाई दौरा

Finance

Shared News | 18 Aug 2018 03:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की विभीषिका की समीक्षा करने के बाद केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी देने की घोषणा की है।
बयान में कहा गया है, ‘ प्रधानमंत्री ने राज्य को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग है।’ कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।


बाढ़ की तबाही से जुझ रहे अलुवा-त्रिशुर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बाढ़ की वजह से हुई जान-माल की क्षति पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।


 

इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘ प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राज्य को इस बाढ़ की वजह से 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। प्रभावित इलाकों से बाढ़ का पानी घटने के बाद ही वास्तविक क्षति का अनुमान लगाया जा सकता है। राज्य सरकार ने तत्काल सहायता के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है।’


 

मौजूदा मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही भारी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के मुताबिक आठ अगस्त से अब तक 194 लोगों की जानें जा चुकी है और 36 लोग लापता हैं। राज्य इस समय पिछले 100 साल में आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है। यहां 80 बांधों को खोला गया है और सभी नदियों में बाढ़ जैसी है।

LIVE अपडेट्स :

– कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, वहां 2000-3000 करोड़ को नुकसान हो चुका है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।



– भारतीय मौसम विभाग की डॉक्टर एस देवी ने कहा, अगस्त तक असल बारिश 619.5 एमएम की थी जिसे सामान्य तौर पर 244.1 एमएम होना चाहिए था। बारिश की तीव्रता अब कम हो गई है। वहां अब बहुत तेज बारिश नहीं होगी लेकिन तेज बारिश दो दिन तक जारी रहेगी।

– बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजा गया भारतीय सेना का खाने और आधारभूत सामग्रियों वाला विशेष वाहन तिरुवनंतपुरम पहुंच गया है।

– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल को 10 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है।

– केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, पीएम को हवाई सर्वे के जरिए बाढ़ के बारे में ऊपरी जानकारी मिल गई है। हमारा हेलिकॉप्टर कई जगहों पर खराब मौसम की वजह से नहीं जा पाया। उन्होंने 500 करोड़ और सभी संभव मदद का भरोसा जताया। हमने उन्हें धन्यवाद देने के साथ ही और हेलिपॉप्टर और नावों की मांग की है।

– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केरल को 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।


– एनडीआरएफ के डीजी संजय कुमार ने कहा, 58 टीमों को बाढ़ प्रभावित 8 जिलों में तैनात किया गया है। हमने 170 लोगों को बचाया है और 7000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यदि जरुरत पड़ी तो और टीमें तैनात की जाएंगी।

– अलपुझा के कोलाकड़ावू गांव के नजदीक स्थित अचनकोविल नदी भारी बारिश की वजह से उफान पर है। गांव के निवासी शौकत ने कहा, यह क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। मेरे पास जो कुछ था उसे खो चुका हूं। हर बीतते घंटे के साथ पानी का स्तर बढ़ रहा है।

– केरल की बाढ़ पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता। बताया कि हमारी टीम इसपर नजर रखे हुए है। भारत बाढ़ से निपटने में सक्षम है।

– राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय पीएम बिना देर किए केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दीजिए। लाखों लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य दांव पर है।

– केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, राज्यपाल पी सदाशिवम और केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस के साथ पीएम नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर रहे हैं।

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 2 करोड़ रुपए दान किए हैं और साथ ही केरल में बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर फीस और शुल्कों से छूट की घोषणा की है।



– केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम से 1, 220 करोड़ रुपए का पैकेज मांगा था। हालांकि सरकार ने पहले केवल 100 करोड़ रुपए जारी किए थे। आज पीएम मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है।

– राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के साथ पीएम मोदी दोबारा हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले हैं।

– राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के साथ पीएम मोदी दोबारा हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले हैं।

– कट्टपन्ना: इडुक्की शहर से कुमिली तक जाने वाला राज्य हाईवे भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया था। रास्ते को ठीक करने का काम जारी है।

– कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा, 1000 और 1000 असहाय हैं और बहुत कष्टदायक, गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यहां और ज्यादा आपातकालीन ऑपरेशन की जरुरत है। जो कुछ यहां हो रहा है वह सराहनीय है लेकिन हमें केंद्र और दूसरे राज्यों से और मदद की आवश्यकता है। केरल इस समय परेशानी में है।

– भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द हो गया है। पीएम इस समय मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस और दूसरे अधिकारियों के साथ कोच्चि में बैठक कर रहे हैं।


– बाढ़ प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। डीसी कोडागू- +91-9482628409, सीईओ जेडपी कोडागू- +91-9480869000 हेलिकॉप्टर हेल्पलाइन अल्पी +91-8281292702, चंद्रू- +919663725200, धनंजय- +91 9449731238, महेश- +91 9480731020, सेना- +91-9446568222

– भारतीय नौसेना ने बताया, कल कैप्टन पी राजकुमार शौर्य चक्र ने सीकिंग 42बी हेलिकॉप्टर के जरिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण स्थितियों में 26 लोगों की जान बचाई। इस परिस्थिति में इंसान और मशीन की एक सीमा होती है।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के कोच्चि पहुंचे। बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

– केरल बाढ़ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई चिंता।

– केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे पीएम मोदी, राज्य में बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा।

– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केरल को 10-10 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया।

– तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर भी 25 करोड़ रुपयों की मदद का ऐलान कर चुके हैं।

– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे बाढ़ग्रस्त केरल के लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं और पार्टी के प्रेम तथा सेवा के मूल्यों का प्रदर्शन करें।