ख़बर न्यूज़ डेस्क ,
मोसादेक हुसैन के विकेट के साथ ही राशिद ने वह रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी चर्चा मैच से पहले हो रही थी.
नई दिल्ली: राशिद खान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है भाई साहब. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा बिखरने के बाद अब राशिद ने अपनी लय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को नचाना शुरू कर दिया है. और रविवार को देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इस बार राशिद की फिरकी के सामने नाचने की बारी थी बांग्लादेशी बल्लेबाजों की. इस मुकाबले में लेग स्पिनर राशिद खान ने वह कारनामा कर डाला जिसका इंतजार उनके चाहने वाले बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे थे. राशिद खान ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए.
वास्तव में राशिद का कहर पहली ही गेंद से शुरू हो गया. राशिद को अफगानी कप्तान ने 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाया. और शुरुआती दो गेंदों पर ही उन्होंने पहले मुश्फिकुर रहीम और फिर शब्बीर रहमान को जीरो पर आउट कर राशिद ने बांग्लादेश का ऐसा बैंड बजाया कि मेहमान टीम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठी. कुल मिलाकर राशिद ने फेंके 3 ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोसादेक हुसैन के विकेट के साथ ही राशिद ने वह रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी चर्चा मैच से पहले हो रही थी.
इस मैच के जरिए राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने पचास विकेट पूरे कर लिए. और वह यह कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले मोहम्मद नबी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अब राशिद के 31 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर राशिद खान सबसे तेज पचास विकेट चटकाकर इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ संयुक्त रूप से दूसरी पायदान पर आ गए हैं. लेकिन राशिद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका के अजंता मेंडिस को मात नहीं दे सके.