ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गनाइजेसन का स्थापना दिवस राम बैंकट हॉल गजरौला में धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय नागपाल जी द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की मानवाधिकार यह एक ऐसा अधिकार है जो कि मानव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होता है और भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को जो मूल अधिकार प्राप्त हैं उन सभी का पालन ठीक से होता रहे इसके लिए मानवाधिकार संस्थाएं काम करती हैं श्री नाग पाल जी ने सभी से अनुरोध किया की सरकार द्वारा जो योजनाएं गरीबों के लिए बनाई जाती हैं उसकी जानकारी सभी को प्राप्त हो तथा यदि कहीं मानव के अधिकारों का हनन होता है तो मानवाधिकार संस्था मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एल सी गहलोत ने कहा की वर्तमान में हमारे देश में अनेक समस्याएं हैं और कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जोकि निरंकुश होते हैं और नागरिकों को जो अधिकार संविधान द्वारा प्राप्त हैं उनका हनन करने से भी नहीं चूकते ऐसे अधिकारियों के खिलाफ हम आवाज उठाते हैं और हमेशा उठाते रहेंगे।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन सिंह सैन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और हम सबको मिलकर मानव हित में सदैव छायादार पेड़ लगाने,रक्त दान करने तथा सभी नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी देने का कार्य बिना रुके सदैव करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर सर्वश्री हेम सिंह आर्य,चौधरी सुरेंद्र सिंह स्टेट, चौधरी वेदपाल सिंह,पंडित विजय शर्मा, चौधरी हेमेंद्र सिंह ,नवीन गर्ग, चौधरी धर्मेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह अजमानी, नकुल त्यागी ,अनिल कुमार चौहान, टेकचंद भारती, चौधरी रविंदर सिंह, हरीश श्रीवास्तव,सर्वेश सक्सेना,राजकुमार गिरी,प्रमोद रोहिला,वीरेंद्र शर्मा,नानक जोहरी,राहुल गहलोत,अभय चौधरी,अनुराग बंसल,गंगा शरण शर्मा,मुनेश सैनी, एम.एल शर्मा,विजय पारछा,सतनाम सिंह,राजवीर सिंहचौहान, चौधरी प्रितपाल सिंह,सुनील गुप्ता,साबिर खां,सीमा देवी,नीशू सागर,होशियार सिंह,विनीत श्रीमाली, डा.पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश पूरी आदि।