गरीबों का हक़ रोंद रहा है राशन डीलर
गाजियाबाद के ग्राम फिरोजपुर (तहसील मोदीनगर) के पवन कुमार पुत्र माम चन्द ने राशन डीलर रमेश चन्द त्यागी से कम राशन देने के लिए बात की तो राशन डीलर ने उनका राशन कार्ड ही निरस्त करा दिया। राशन डीलर से जो भी व्यक्ति राशन से सम्बंधित शिकायत के लिए जाता है तो वो उन्हें गाली गलौच करता है।
राशन डीलर रमेश चन्द त्यागी जी की शिकायत संगीता पत्नी पवन कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार कश्यप, शीशपाल, विनोद, मकसूद इत्यादि लोगो ने कई अफसरों से की किन्तु वह अपने रुतवे और पैसे देने के कारण बचता आ रहा है। वह गॉव के सभी व्यक्तियों को राशन कम मात्रा में एवं अधिक मूल्य से देता है। उसका कहना है कि मै पैसा ऊपर देता हूँ इसलिए मै राशन कम ही बाटूँगा लेना हो तो लो नहीं लेना हो तो मत लो। सरकार को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ शख्त कदम उठाने चाहिए।