Invitation letter to the Chief Guest

Culture Activity

मुख्य अतिथि के लिए निमन्त्रण पत्र

श्री रामलीला सेवा सीमिति रेलवे स्टेशन गजरौला के पदाधिकारी श्री मनमोहन सिंह सैन (अध्यक्ष), श्री एल सी गहलोत (संयोजक)– राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट अवेरनेस आर्गेनाइजेशन एवं अन्य समिति सदस्य ने पूर्व सांसद श्री देवेन्दर नागपाल जी को मुख्य अतिथि के लिए निमन्त्रण पत्र दिया।  श्री रामलील का प्रारम्भ २७ सितम्बर से ९ अक्टूबर २०१९ तक रहेगा। श्री राम बारात का कार्यक्रम ३ अक्टूबर २०१९ को गजरौला में धूम धाम से मनाया जायेगा। सांसद श्री देवेंदर नागपाल जी श्री रामलीला सेवा सीमिति रेलवे स्टेशन गजरौला के संरक्षक भी है। नागपाल जी ने आने का आश्वान दिया और अपनी हिन्दू संस्कृति को जीवित एवं बनाये रखने हेतु सुझाव दिये।